About


Girl in a jacketGirl in a jacket

मेवाड़ प्रजामण्डल पार्टी 🚩

मोहनदास करमचंद गाँधी का मेवाड़ से क्या रिश्ता है ?
मेवाड़ अंग्रेजों का ग़ुलाम नहीं रहा तो 
मेवाड़ और 15अगस्त का रिश्ता क्या है ?
मेवाड़ को कंस्टीट्यूशन का ग़ुलाम बना कर कंस्टीट्यूशन और पर्श्नल लॉ के नाम पर मेवाड़ के हिंदुओं के सिर पर चढ़ कर नाच रहे है मज़हब विशेष के विशेषज्ञ !!
मेवाड़ को भारत में शामिल करना एक कूटनीतिक राजनीति का हिस्सा था।
पिछले 76 सालों से मेवाड़ में बाहरी लोगों को विशेष प्रायोजन से बसाया जा रहा है ।
विशेष प्रयोजन मतलब मेवाड़ को हासिल करना
जिस मक़सद में इनके बापदादा कामयाब ना हो सके उसको पाने की हसरत लिये बैठे है। 
और मेवाड़ी हिंदू ग़ुलाम ना होते हुवे भी आजादी के जश्नों में मशगूल है ।
मेवाड़ के साथ छल करने वाले वो लोग है 
जिन्होंने पिछले ७६ वर्षों से अभी तक भी मेवाड़ी भाषा को मान्यता तक नहीं दी मेवाड़ी युद्धकला कौशल की शिक्षा स्कूलों से बंद कर दी मेवाड़ के ग़ुलाम ना होते हुवे भी यहाँ के लोगों से १५ अगस्त के कार्यक्रम के नाम पर अल्लामा इक़बाल रचित सारे जहां से अच्छा हिंदुस्थान हमारा गवाने लगे जब कि अलामा इक़बाल ने 
पाकिस्थान विभाजन के बाद पाकिस्तान के लिए क्या गाया वो भूल गये ?
मेवाड़ी ग़ुलाम नहीं थे तो उनके लिये फिर कैसा स्वतंत्रता दिवस ?
अंग्रेजों की शिक्षा नीति मेवाड़ियों पर थॉम्प दी गयी। मेवाड़ी अंग्रेजों की अंग्रेज़ी डिग्रियाँ लेने में व्यस्त रहे तब तक मेवाड़ के बाहरी लोगों ने जमीने ख़रीदनी शुरू की क्यों की पढ़ाई के लिए चाहिये पैसा ,
ज़मीन बैच डिग्री हासिल की।
पैसा धन मेवाड़ियों ने हमेशा युद्धों में लगाया तो पुश्तों तक क्या बचा ?
अब जमीने भी जा रही है बाहरी लोग ख़रीदी भी कर रहे है लेकिन अब मेवाड़ी डिग्रियाँ ले के कर रहे है नौकरी (ग़ुलामी)
मेवाड़ में अब ज़रूरत है प्रत्येक स्कूली छात्र को सैनिक शिक्षा की 
          ~~मेवाड़ प्रजामण्डल पार्टी🚩


Our Media News

Media

mewarpmparty

मेवाड़ प्रजामंडल पार्टी 🚩

१४०० सालों का मेवाड़ का इतिहास पढ़ के अपने अस्तित्व की और भी देखना आवश्यक है कि हम कौन है किनके वंशज है और आगे हमारी क्या तैयारी है ?
मेवाड़ के बाहरी पार्टियों के भरोसे ना बैठे रहे यही उचित है?
मेवाड़ मुगलों और अंग्रेजों के अधीन नहीं रहा भारत में शामिल होने के बाद सबसे पहले मेवाड़ की सेना को ख़त्म किया गया था ताकि मेवाड़ की युद्धकला संस्कृति को ख़त्म किया जा सके । कोहनी पर शहद के नाम पर मेवाड़ ग्रेनेडियर बटालियन खड़ी कर इतिश्री कर दी गयी जिसमे मेवाड़ के निवासीसैनिक गिने चुने इन-मिन-तीन ही मिलेंगे ।
 वास्तविकता में मेवाड़ की प्रादेशिक सेना की व्यवस्था रहेगी तो ऐसे दिन देखने को नहीं मिलेंगे मोदी योगी या अन्य हिंदू सरकारों या व्यक्ति विशेष नेता के भरोसे बैठना बेवक़ूफ़ी ही होगी समझदारों को इशारा काफ़ी है संगठन में शक्ति है बाक़ी ईरान इराक़ अफ़ग़ानिस्तान तालिबान पाकिस्तान बांग्लादेश अखंड हिंदू राष्ट्र का हिस्सा ही थे जो की अब नहीं रहे ।
ज़रूरत है मेवाड़ को पुनः अपनी प्रादेशिक सैन्य शक्ति की ताकि मेवाड़ के नागरिकों का भविष्य सुरक्षित रह सके।
अन्यथा मेवाड़ क्षेत्र को विशेषराज्य का दर्जा दिया जाये जिससे मेवाड़ के नागरिकों की सुरक्षा पुख़्ता हो।
               —मेवाड़ प्रजामंडल पार्टी 

Read More

Our Video


See More

+

प्राचीन (566 – 1947 ई.)

+

मेवाड़ में किले

+

कुल गांव

+

मेवाड़ की शासक




Our testimonials

Contact Us

Don't Hesitate To Contact Us







Our Location

मायरा की गुफा(महाराणा प्रताप शस्त्रागार) मेवाड़, Doolawaton Ka Gurha, Kakan Ka Gurha, Rajasthan 313011

Join